धार्मिक अनुष्ठानो में रूचि पंडित चेतन कृष्ण शास्त्री जी को बाल्यकाल से ही थी | पंडित जी ने शिक्षा ग्रहण गुरुकुल एवं ब्रह्म गायत्री मंदिर से की , आचार्य जी को समस्त प्रकार के अनुष्ठानो का प्रयोगात्मक ज्ञान एवं सम्पूर्ण विधि विधान कि जानकारी है आचार्य जी वैदिक अनुष्ठानो में एवं सभी प्रकार के दोष एवं बाधाओ के निवारण कार्य को करते हुए 10+ वर्ष से भी ज्यादा हो गया है पंडित जी प्राचीन समय से उज्जैन में किए गए सभी प्रकार के हिंदू आध्यात्मिक अभ्यासों और पूजाओं में रहे हैं। वर्तमान में पंडित जी उज्जैन नगरी में सर्वश्रेष्ठ विद्वानोँ की श्रेणी में आते है | वर्तमान में आचार्य जी द्वारा पूरी उज्जैन नगरी में कालसर्प पूजा एवं मंगल भात पूजा विशेष वैदिक पद्धति द्वारा पूजन सम्पन्न किया है इसके अतिरिक्त महामृत्युंजय जाप,दुर्गा सप्तसती पाठ भी करते है !
Pujan Done
Happy Yajman
Years Experience